शिमला। हिमाचल में पर्यटन कारोबार अब फिर से जोर पकड़ रहा है। करीब आठ महीने से धीमी रफ्तार में चल रहा पर्यटन कारोबार हिमाचल में बर्फबारी के बाद से फिर से शुरू हो गया है। इसी के चलते पर्यटक हिमाचल का रुख करने लगे हैं। सबसे ज्यादा पर्यटक शिमला और मनाली का रुख कर रहे हैं।
पर्यटन स्थलों में वीकेंड ही पूरे सप्ताह सैलानी आ रहे हैं। यह हिमाचल के पर्यटन कारोबार के लिए काफी अच्छे संकेत हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था, लेकिन हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद यह कारोबार तेजी पकड़ने लगा है।
ऊपरी इलाकों में बर्फबारी बढ़ने के साथ ही पर्यटन कारोबार में उछाल आएगा। कुफरी, नारकंडा, सोलंगनाला और मनाली में काफी ज्यादा संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। यहां के होटलों में आक्यूपेंसी में तीस फीसद से भी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां पहले वीकेंड पर बड़े होटलों में आक्यूपेंसी 50% रहती, वहीं अब यह पूरे सप्ताह बराबर ही रही है।
बता दें कि Holiday Special Express Train में बर्फबारी के बाद आक्यूपेंसी बढ़कर 70% से अधिक हो गई है। जहां यह पहले 50% हुआ करती थी। शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि इस स्पेशल Train में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।