शिमला। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोग्राफर के पदों पर होने वाली भर्ती का रद्द कर दिया है। विभाग के इस फैसले से उन अभ्यर्थियों का झटका लगा है जो पिछले कई दिनों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 80 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के बाद आयोग ने मार्च 2020 में पोस्ट कोड 779 के तहत रेडियोग्राफर के पदों पर आवेदन मांगे थे। 500 से अधिक अभ्यर्थियों ने रेडियोग्राफर के पदों के लिए आवेदन किया था। मार्च माह में आवेदन मांगे जाने के बाद अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे।
विभाग ने इस भर्ती को रद्द करके उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बता दें कि कोरोनाकाल में कई युवाओं का रोजगार छिन चुका है। इसके चलते चयन आयोग के माध्यम से मांगे गए आवेदन से कई युवाओं में रोजगार की उम्मीद जगी थी।
वीरवार को चयन आयोग ने लिखित में बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोग्राफर की भर्ती को रद्द कर दिया है। आगामी आदेश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डाॅक्टर जितेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के आदेश के बाद इस परीक्षा को रद्द किया गया है।