शिमला। हिमाचल में अब शादी-समारोहों में 50 लोगों के एकत्रित होने की ही इजाजत होगी। यह फैसला हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों में एक सप्ताह के भीतर ही बदलाव किया गया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लिए गए नए फैसलों में सभी सरकारी कर्मचारियों को दिसंबर माह में पांच दिन कार्यालय और छठवें दिन वर्क फ्राॅम होम करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही हिमाचल में चार जिलों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू के समय में भी थोड़ा बदलाव किया गया है।
एक सप्ताह पहले लिए गए फैसले में हिमाचल के चार जिलों कुल्लू, कांगड़ा, शिमला और मंडी में रात आठ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया गया था। सीएम जयराम ठाकुर ने इसमें बदलाव करते हुए इसे रात नौ बजे से सुबह के 6 बजे तक कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों, सीएमओ, पुलिस अधीक्षकों से बातचीत की।
समारोहों में लापरवाही से बढ़ रहे मामलेः-
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि समारोहों और शादियों आदि में लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस पर उन्होंने फैसला किया कि अब से समारोहों और शादियों में अब 50 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
प्रयोगशालाओं को शामिल करने के निर्देश:-
सीएम ने उपायुक्तों को रोगियों के परीक्षण और उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को शामिल करने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन के तहत रह रहे रोगियों के उपचार के लिए सही प्रोटोकाॅल अपनाया जाना चाहिए।