शिमला। Job in Army सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतर मौका है। मंडी जिला के पड्डल मैदान में 6 से 14 अक्तूबर तक सेना की भर्ती होगी। सेना की भर्ती में भाग लेने वाले युवक 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एम राजराजन ने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक और स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए भर्ती होगी।
इच्छुक युवा 20 सितंबर तक अपना पंजीकरण भारतीय थल सेना की वेबसाइट पर कर सकते हैं। यदि कोरोना के कारण यह भर्ती कुछ समय के लिए स्थगित की जाती है तो जब भी इस भर्ती का आयोजन होगा तो युवाओं को उसके लिए पुन: पंजीकरण नहीं करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने 20 सितंबर तक पंजीकरण करवाया होगा, उन्हें ही इस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
सेना के प्रवक्ता ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं से अपील की है कि वे दलालों और जालसाजों से दूर रहें। सेना की भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी।