नई दिल्लीः कोरोना से संक्रमित कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। वे तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस के सांसद थे। कोरोना से संक्रमित वसंतकुमार की हालत पहले से ही खराब हो गई थी।
वे अपोलो अस्पताल में उपचाराधीन थे। उनको इसी माह 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डाॅक्टर इलाज भी कर रहे थे धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती चली गई। चिकित्सकों के एक दल की ओर से उनका इलाज किया जा रहा था।
पीएम मोदी ने जताया दुखः- कांग्रेस के सांसद एच वसंतकुमार के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। मोदी ने कहा कि वसंतकुमार के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। उन्होंने उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।
राहुल गांधी ने किया ट्वीटः- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई नेताओं ने वसंतकुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि वसंतकुमार जी के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। समाजसेवा के कार्यों में उनका योगदान सराहनीय था। उन्होंने लिखा है कि शोक की इस घड़ी में भगवान दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।