नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी हमले में 19 छात्रों की मौत हो गई और 12 छात्र घायल हो गए हैं। काबुल यूनिवर्सिटी में बुक फेयर के दौरान यह आतंकी हमला हुआ है। बुक फेयर के दौरान अचानक यहां तीन बंदूकधारी घुस गए और फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने तीनों बंदूकधारियों को मौत के घाट उतार दिया। अब तक इस हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट और न्यूज चैनलों पर दी जा रही फुटेज में फायरिंग के दौरान कई छात्र जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के उत्तरी गेट पर धमाका होने के बाद बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इसमें 19 छात्रों की जान चली गई। सुरक्षा बल यूनिवर्सिटी में फंसे विद्यार्थियों को निकाल रहे हैं।
आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बल तैनात:-
हमले के बाद सुरक्षा बलों ने विश्वविद्यालय को चारों ओर से घेर लिया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मीडिया का कहना है कि जिस समय फायरिंग हुई उस समय छात्रों की कक्षाएं भी जारी थी। हमले के बाद यहां की सड़कें भी बंद कर दी गई हैं। इस पुस्तक प्रदर्शनी में कई लोग भी शामिल हुए थे। हमला तब हुआ जब अधिकारी यूनिवर्सिटी में पुस्तक मेले का उद्घाटन कर रहे थे। विश्वविद्यालय के आसपास आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। किसी भी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।